76वें गणतंत्र दिवस पर हमीरपुर में रोहित ठाकुर फहराएंगे तिरंगा

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 09:20 AM (IST)

हमीरपुर। 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर अणु के मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। एडीएम एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान ने बताया कि प्रवास कार्यक्रम के अनुसार शिक्षा मंत्री  हमीरपुर पहुंचेंगे।

रविवार सुबह वह 11 बजे जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे और दोपहर बाद शिमला रवाना हो जाएंगे। राहुल चौहान ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने सभी हमीरपुरवासियों से इस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News