कोरोना से बचना है ताे केंद्र व राज्य सरकार की एडवाजरी का पालन करें लोग : रोहित ठाकुर

Wednesday, Mar 25, 2020 - 09:54 PM (IST)

कोटखाई (ब्यूरो): पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर ने जुब्बल नावर कोटखाई की जनता के नाम कोरोना वायरस से बचाव हेतु एक वीडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस से बचने के लिए संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने लोगों से केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाजरी का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा जारी लॉकडाऊन में हमें सहयोग करना चाहिए।

उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि जुब्बल नावर कोटखाई में मास्क एवं सैनिटाइजर की आपूर्ति की जाए। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में उपयोग होने वाली दवाइयों की आपूर्ति की जाए। दिहाड़ीदार एवं दैनिक मजदूरी करने वालों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए राशन की व्यवस्था की जाए। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही भारत इस महामारी को संयुक्त रूप से हरा देगा। उन्होंने इस दौरान लोगों को नवरात्रों के उपलक्ष पर भी बधाई दी।

Vijay