नवोदय के लिए चयनित हुआ रोहित कुमार, IAS बनकर देश सेवा करना है लक्ष्य

Tuesday, Apr 09, 2019 - 07:41 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला की खराहल घाटी के रा.मा.पा. कोटाआगे में आठवीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र रोहित का चयन नवोदय में हुआ है। नवोदय की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद रोहित ने कहा कि वह बड़ा होकर आई.ए.एस. बनकर देश सेवा करना चाहता है। रोहित ने बताया कि वह गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है और अपना आदर्श देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम को मानता है। रोहित ने बताया कि नवोदय परीक्षा की तैयारी के लिए उसके स्कूल के अध्यापक दविंद्र ने कोचिंग दी, जिसकी वजह से आज उसका चयन नवोदय में हुआ। इसके लिए उसने अध्यपाक दविंद्र का आभार व्यक्ति किया।

क्या बोले स्कूल के मुख्य अध्यापक

स्कूल के मुख्य अध्यापक पन्ना लाल ने बताया कि रोहित के नवोदय में चयन के बाद स्कूल में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि रोहित के चयन के बाद स्कूल के अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बताया कि 2 फरवरी को हुई नवोदय की परीक्षा का परिणाम 8 अप्रैल को निकला, जिसमें रोहित का चयन हुआ है। स्कूल के अध्यापकों शीशुपाल, सुशील कुमार, सीता देवी, सरूचि व पवना देवी ने रोहित को शुभकामानाएं देते हुए कहा कि जिस लक्ष्य को लेकर रोहित आगे बढ़ा है उसे वह जरूर हासिल करेगा।

Vijay