बालू-चम्बा मार्ग चट्टानें गिरने से अवरुद्ध, वाहनों की लगीं लम्बी-लम्बी कतारें

Tuesday, Sep 25, 2018 - 05:56 PM (IST)

चम्बा: एक तरफ भारी बारिश ने चम्बा जिला में तांडव मचाने का काम किया था वहीं अब साफ मौसम और धूप ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है। बालू से चम्बा की तरफ जाने वाले मार्ग पर सुल्तानपुर के पास भारी भू-स्खलन होने से बड़ी-बड़ी चट्टानें मार्ग पर आ गिरीं, जिसके चलते मार्ग अवरुद्ध हो गया। मार्ग के अवरुद्ध होने से दोनों तरफ गाडिय़ों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गईं, जिसके चलते लोगों को तेज धूप में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

भू-स्खलन से 3-4 घरों को पैदा हुआ खतरा
उक्त स्थान पर भू-स्खलन से 3-4 घरों को खतरा पैदा हो गया है। हालांकि लोक निर्माण विभाग की जे.सी.बी. मशीन कार्य पे जुटी है लेकिन बड़ी-बड़ी चट्टानें मार्ग पर होने से मशीन को भी भारी मशकत करनी पड़ रही है, जिससे मार्ग को खुलवाने में काफी समय लग रहा है फिलहाल उम्मीद की जा रही है की मार्ग जल्द खुल जाए ताकि लोग रहत की सांस ले सकें।

क्या कहते हैं एक्सियन चम्बा
चम्बा के एक्सियन जीत सिंह ठाकुर का कहना है कि बालू से चंबा की तरफ जाने वाला मार्ग ठप्प हो गया है जिसे खुलवाने के लिए मशीनें और लोक निर्माण के कर्मचारी जुटे हुए हैं। जल्द ही मार्ग को खुलवाया जाएगा ताकि लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े।

Vijay