भूस्खलन से कार पर गिरी चट्टान, छत तोड़कर चालक को निकाला बाहर

Tuesday, Jul 27, 2021 - 03:31 PM (IST)

कांगड़ा : पठानकोट-मंडी एनएच पर न्याजपुर के समीप हुए भूस्खलन से गिरी चट्टानों ने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया।कार पर चट्टानोंके गिरने के कारण घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और कार में फंस गया। कार में फंसे कार चालक को चट्टानों को हटाने के बाद कार की छत को तोड़कर बाहर निकाला गया। चालक की एक टांग फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है। उसे टांडा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया है। गनीमत रही कि कोई बड़ी चट्टान गाड़ी की छत पर नहीं गिरी। दरअसल, चट्टानों के दरकने से मलबा नीचे सड़क की तरफ आया। इसी दौरान वहां से गुजर रही कार इसकी चपेट में आ गई और मलबा कार के अगले हिस्से पर गिरने से कार चट्टानों के बीच में फंस गई। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक को गाड़ी की छत को तोड़ कर बाहर निकाला गया।
 

Content Writer

prashant sharma