मनाली-लेह मार्ग पर गिरी चट्टान, 5 घंटे ठप्प रही वाहनों की आवाजाही

Sunday, May 31, 2020 - 07:30 PM (IST)

मनाली (सोनू): रोहतांग मार्ग के चुंबक मोड़ में भारी-भरकम चट्टान गिरने से मनाली-लेह मार्ग 5 घंटे अवरुद्ध रहा। सुबह 6 बजे के करीब जब यह चट्टान गिरी तो लोगों की आवाजाही शुरू हो गई थी, जिससे एक वाहन चट्टान की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। लाहौल जा रहे शेरू बाबा, शिव राम राणा ने बताया कि यह चट्टान सुबह गिरी, जिससे एक वाहन चपेट में आने से बच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बीआरओ की टीम ने चुंबक मोड़ की ओर रुख किया और 5 घंट की कड़ी मशक्कत के बाद चट्टान को सड़क से दिया, जिसके बाद  मनाली से लाहौल, पांगी, किलाड़ व लेह की ओर 300 से अधिक वाहन रवाना हुए।

बरसात शुरू होने से पहले बढ़ी बीआरओ की दिक्कत

बरसात शुरू होने से पहले ही पहाड़ी से चट्टानें गिरने का क्रम शुरू हो गया है, जिससे बीआरओ की दिक्कत बढ़ गई है। हालांकि बीआरओ ने 476 किलोमीटिर लंबे मनाली-लेह मार्ग को डबललेन बनाने का 90 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है लेकिन चुंबक मोड़ सहित कुछ एक स्थानों में यह कार्य करना शेष रह गया है। चुंबक मोड़ के लगभग 2 किलोमीटर का क्षेत्र संवेदनशील है। इस क्षेत्र में चट्टानें खिसकने का भय लगातार बना रहता है जबकि अधिक चट्टानें होने से बीआरओ भी यहां सड़क चौड़ी करने की पहल नहीं कर पाया है। बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि भारी भरकम चट्टान गिरने से मार्ग अवरुद्ध हुआ था। बीआरओ ने कुछ ही घंटों बाद सड़क बहाल कर दी थी।

Vijay