मदद करना पड़ा महंगा, अध्यापक व चौकीदार के कपड़े उतरवाकर की Hockey से पिटाई (Video)

Monday, Jun 03, 2019 - 04:26 PM (IST)

फतेहपुर (अजय): कई बार किसी की मदद करना भी नुकसानदेह साबित हो सकता है। ऐसा ही वाकया सोमवार सुबह दियाना निवासी दलजिंदर सिंह, उसके बेटे व दौलत राम के साथ उस समय पेश आया जब वे अपने-अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। बता दें कि दियाना निवासी दलजिंदर सिंह जोकि राबमाप बडिय़ाली में अध्यापक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं, अपने रोजाना समय के अनुसार अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। उसी समय रास्ते में पड़ते दियाना स्कूल में रात की सेवाएं देकर घर लौट रहे दौलत राम निवासी हाड़ा ने उनकी गाड़ी में लिफ्ट ली। जब वे दोनों अपने गंतव्य की ओर आ रहे थे तो छत्राल के पास जंगल मे एक वैगनार कार खड़ी थी, जिसका बोनट खुला हुआ था। जब वे गाड़ी के समीप से गुजर रहे थे तो वहां मौजूद लोगों ने हाथ देकर उनकी गाड़ी को रोक लिया।

पिस्टल दिखाकर कार से नीचे उतारा फिर कपड़े खुलवाकर हॉकियों से पीटा

दलजिंदर सिंह ने जैसे ही गाड़ी रोकी तो एक ने कहा कि हमारी गाड़ी गर्म हो गई है क्या आपके पास पानी है। दलजिंदर सिंह के मना करते ही उन्होंने पिस्टल दिखाकर उन्हें गाड़ी से नीचे उतार लिया व उनके कपड़े खुलवा कर हॉकियां बरसानी शुरू कर दीं। इस दौरान वे उनके पर्स, फोन तथा गाड़ी की चाबी भी साथ ले गए। खबर लिखे जाने तक हमलावरों की कोई जानकारी नही मिल पाई लेकिन दौलत राम से पूछने पर पता चला कि सफेद रंग की वैगनार कार एच.पी.19 नंबर से थी जोकि दियाना की तरफ गई है।

Vijay