SIU Team की ढाबे में दबिश, नशीले कैप्सूलों के साथ संचालक गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 03:44 PM (IST)

शिमला : शिमला के ठियोग में एक ढाबा संचालक को पुलिस ने नशीली दवा के साथ गिरफ्तार  किया है। पुलिस ने उसके पास से ट्रामाडोल के 120 कैप्सूल बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार ट्रामाडोल एक दर्द निवारक दवा है और इसे केंद्र सरकार ने नशीला पदार्थ घोषित किया है। इस दवा की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी होती है। पुलिस की एसआईयू टीम को इस बात की जानकारी मिली थी कि भेखलटी के एक ढाबे में नशे के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। गुरुवार देर शाम एसआईयू ने ढाबे में छाया मारा और तलाशी के दौरान नशीली दवा ट्रामाडोल के 37.96 ग्राम के 120 टेबलेट बरामद किए। आरोपी की पहचान जीत राम के रूप में हुई है और वह ठियोग के सरोग गांव का निवासी है। शिमला के एसपी ओमा पति जंबाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News