बुजुर्ग से दिनदहाड़े 60,000 की नकदी व मोबाइल छीनकर शातिर फरार

Thursday, Jul 18, 2019 - 09:06 PM (IST)

दौलतपुर चौक: ऊना जिला के अंतर्गत आते चलेट गांव में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग से 60,000 रुपए एवं मोबाइल फोन छीनकर शातिर आरोपी फरार हो गया। जानकारी के अनुसार चलेट गांव के बाबू राम (81) सुबह साढ़े 11 बजे एस.बी.आई. की दौलतपुर चौक शाखा में पहुंचे और वहां से 60,000 रुपए निकलवाए। उक्त राशि को उन्होंने एक बैग में रख लिया और फिर पैदल ही घर को चल पड़े।

शातिर युवक ने झपटा मारकर छीना बैग

चलेट गांव में जैसे ही वह घर के गेट पर पहुंचे तो पीछे चल रहे एक शातिर युवक ने झपटा मारा और बैग छीनकर चलेट कन्या स्कूल के रास्ते की ओर भाग गया। बैग में 60,000 रुपए और एक मोबाइल फोन था। घटना के दौरान पीड़ित बाबू राम ने शोर मचाया तो मौके पर उसके परिजन और गांववासी पहुंच गए। परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को देने के साथ-साथ आरोपी की तलाश की परंतु आरोपी का कोई पता नहीं चल पाया।

आरोपी की तलाश में पुलिस जगह-जगह दे रही दबिश

चौकी प्रभारी तरसेम सिंह ने बताया कि पुलिस ने बैंक के साथ-साथ बाजार के विभिन्न स्थानों पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाली है, साथ ही आरोपी की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस लूट की इस वारदात को सुलझाने के लिए कई एंगल से जांच कर रही है।

Vijay