फर्जी ग्राहक बनकर दुकान में आए बाइक सवार, ऐसे लूट ली बुजुर्ग महिला दुकानदार

Friday, Jan 24, 2020 - 10:55 PM (IST)

गरली (ब्यूरो): गरली बाजार में दिनदहाड़े फर्जी ग्राहक बनकर आए 2 बाइक सवार मनियारी व ऊन की दुकान से लाखों रुपए की नकदी, जेवरात लेकर फि ल्मी स्टाइल में रफूचक्कर हो गए। पीड़ित बुजुर्ग महिला दुकानदार कामना सूद ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे 2 बाइक सवार दुकान पर आए और उन्होंने मुझे अकेला देखकर पहले मुझसे बच्चों के रैडीमेड कपड़ों के सैट मांगे और इसके साथ-साथ अन्य ऊनी रैडीमेड स्वैटर व अन्य सामान दिखाने में उलझा दिया। पीड़िता ने बताया कि इतने में लुटेरे बैग को लेकर रफूचक्कर हो गए। उक्त बैग में 10 हजार रुपए की नकदी, सोने की अंगूठी, 3 जोड़ी टॉपस, एटीएम व आधार कार्ड सहित अन्य कागजात थे।

देहरा में एटीएम से निकाले 10 हजार रुपए

उक्त लुटेरों ने उक्त महिला के एटीएम कार्ड से भी देहरा में एटीएम से 10 हजार रुपए निकाल लिए। बुजुर्ग दुकानदार महिला को इस बात का उस समय पता चला जब उसके खाते से पैसे निकलने का मैसेज उसके फोन पर आया। उक्त पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत तुरंत पुलिस थाना रक्कड़ में की। थाना प्रभारी रक्कड़ नरेश कुमार शर्मा ने कहा कि उक्त लुटेरों की देहरा में पैसे निकालते वक्त सीसीटीवी कैमरे की फु टेज ली जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Vijay