केंद्र सरकार के समक्ष उठेगा ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर लूट का मामला

Wednesday, Dec 19, 2018 - 12:28 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश): हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर घूमने आने वाले पर्यटकों से ऑनलाइन ट्रेवल एजैंटों की लूट का मामला अब केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। इसके लिए फैडरेशन ऑफ होटल एंड रैस्टोरैंट ऑफ इंडिया के पदाधिकारी केंद्रीय मंत्री से मिलकर होटल बुकिंग के व्यवसाय से जुड़ी इन कंपनियों पर नकेल कसने व पर्यटन के दायरे में लाने की मांग की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने धर्मशाला में मीडिया के माध्यम से इस मामले को उजागर करते हुए बताया कि पर्यटकों को होटलों में रुकने के लिए ऑनलाइन बुकिंग महंगी पड़ रही है। उनसे बाहरी ऑनलाइन बुकिंग कंपनियों के द्वारा 500 रुपए वाले रूम से 6 हजार रुपए वसूले जाते हैं और होटल कारोबारियों से भी मनमानी कमीशन मांगी जाती है। उधर, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी ने बताया कि जल्द ही फैडरेशन ऑफ होटल एंड रैस्टोरैंट ऑफ इंडिया के पदाधिकारी केंद्रीय मंत्री से मिलकर होटल बुकिंग के व्यवसाय से जुड़ी इन कंपनियों पर नकेल कसने तथा पर्यटन के दायरे में लाने की मांग करेंगे।
 

Ekta