नयनादेवी में आस्था के नाम पर लूटे जा रहे श्रद्धालु, पढ़ें पूरी खबर

Tuesday, Jul 31, 2018 - 02:36 PM (IST)

बिलासपुर: सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ नयनादेवी में श्रद्धालुओं से आस्था के नाम पर कुछ लोगों द्वारा कथित धन व अन्य चीजों की उगाही की जा रही है और मंदिर प्रशासन मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहा है। जानकारी के अनुसार नयनादेवी मंदिर परिसर में कुछ लोगों द्वारा की जा रही इस उगाही पर मंदिर न्यास नयनादेवी के आयुक्त एवं डी.सी. बिलासपुर द्वारा 14 जनवरी, 1998 को रोक लगाई गई है। इस बाबत तत्कालीन मंदिर आयुक्त ने अपने आदेश में कहा कि मंदिर परिसर में बने हवन कुंड व अन्य जगह कुछ लोग श्रद्धालुओं से पैसे व अन्य सामग्री लेने की शिकायतें आ रही थीं जिसकी छानबीन करने पर यह शिकायत सही पाई गई है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की उगाही करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


आदेश में लिखा गया है यह स्पष्ट
आदेश में स्पष्ट लिखा गया है कि यदि कोई श्रद्धालु हवन कुंड या फिर पूजा करवाने के बदले में पैसा देता है तो उसे हवन कुंड के पास रखे गए दानपात्र में या फिर मंदिर न्यास के पास जमा करवाया जाए। इसी के साथ मंदिर खुलने से बंद होने तक हवन कुंड के पास एक न्यास का कर्मचारी नियुक्त करने को कहा गया है। प्रतिदिन हवन कुंड के पास कुछ लोगों द्वारा पैसे लिए जा रहे हैं।

Vijay