2200 करोड़ से बनेंगी मंडी संसदीय क्षेत्र की सड़कें : रामस्वरूप शर्मा

Saturday, Feb 24, 2018 - 12:27 AM (IST)

कुल्लू: सांसद रामस्वरूप शर्मा ने शुक्रवार को भुंतर के निकट त्रैहण-नरोगी सड़क का उद्घाटन किया तथा एच.आर.टी.सी. की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद उन्होंने छरोडऩाला में गांव छमाहण के लिए भी बस सेवा का उद्घाटन किया। नरोगी और छरोडऩाला में जनसभाओं करते हुए रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 2200 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में 5 सड़कों के निर्माण के लिए इसी योजना के अंतर्गत लगभग 33 करोड़ रुपए की डी.पी.आर. मंजूर की गई है। इसके अलावा भुंतर-मणिकर्ण सड़क के लिए भारतमाला परियोजना के अंतर्गत लगभग 480 करोड़ रुपए की डी.पी.आर. स्वीकृत की गई है।

नाबार्ड के माध्यम से सड़क से जुड़ेगा टिपरी गांव
उन्होंने बताया कि त्रैहण-नरोगी सड़क के सुदृढ़ीकरण पर करीब 3 करोड़ 35 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। टिपरी गांव को भी सड़क से जोडऩे के लिए शीघ्र ही नाबार्ड के माध्यम से बजट का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भुंतर हवाई अड्डे के विस्तार के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। यहां हवाई उड़ानों में वृद्धि के साथ-साथ हैलीकॉप्टर टैक्सी सेवा भी आरंभ की जा रही है। उन्होंने विरनी गांव के रास्ते के लिए सांसद निधि से 2 लाख 25 हजार रुपए और दनोगीनाला मार्ग के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। नरोगी में पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा, मंडलाध्यक्ष विजेंद्र सेन और शिल्हीहार पंचायत केान भीमसेन ने भी जनसभा को संबोधित किया जबकि छरोडऩाला की जनसभा में भीमसेन शर्मा और महेश्वर सिंह के अलावा जिला परिषद सदस्य टेक चंद ने अपने विचार रखे। इस मौके पर भाजपा नेता युवराज बौद्ध, नगर परिषद कुल्लू के पूर्व अध्यक्ष ऋषभ कालिया, पार्षद तरुण विमल और अन्य गण्यमान्य लोग भी उपस्थित थे।