समस्या : कुठेरावासी 1 साल से सड़क सुविधा से महरूम

Tuesday, May 21, 2019 - 04:09 PM (IST)

हमीरपुर: पंचायत सरेडी के कुठेरा गांववासी लगभग पिछले 1 वर्ष से सड़क सुविधा से कट चुके हैं। इस गांव के लिए एक छोर से बनाई गई सड़क पिछली बरसात में भारी बारिश की वजह से नाले में तबदील हो चुकी है। सड़क के खराब हालत के कारण लोगों की गाडिय़ां घरों तक नहीं पहुंच सकती हैं। लोगों के पास अपनी खुद की गाडिय़ां होने के बावजूद अपने घर पर गाड़ी से नहीं पहुंच सके हैं।

गांववासियों की इस समस्या का मामला 6 माह पहले भी मीडिया में उछाला था और लोक निर्माण विभाग ने मौके पर पहुंच कर तुरंत इस जगह जालीदार तारों से पत्थरों के डंगे लगाने का एस्टीमेट बनाकर विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजा था और विभाग ने बकायदा इस सड़क पर डंगे लगाने के टैंडर भी 4 माह पहले ही हो चुके हैं। मगर काम में देरी की वजह से आज दिन तक लोग सड़क सुविधा से महरूम हैं। लोगों ने भी लोक निर्माण विभाग व ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर नाखुशी जताई है लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में विभाग को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करवाना चाहिए। स्थानीय पंचायत के उपप्रधान राजकुमार ने बताया कि लोगों ने कई बार उनसे भी इस सड़क बारे में बात की, उन्होंने भी लोक निर्माण विभाग को कई बार अवगत करवाया मगर कछुआ चाल से चल रहे कार्य से लोग तंग हैं।




 

kirti