रोड सेफ्टी क्लब की पुलिस के साथ बैठक, दोपहिया वाहन चालकों पर कसेगा शिकंजा

Thursday, Jun 28, 2018 - 07:32 PM (IST)

ज्वालामुखी: दोपहिया वाहन चालकों के सिर से अब हैलमेट नदारद पाया गया तो उनके वाहन में पैट्रोल नहीं डाला जाएगा। वीरवार को रोड सेफ्टी क्लब ज्वालाजी की पुलिस प्रशासन के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इस बारे में फि लहाल पंप में मौजूद कर्मियों व उनके मालिकों को क्लब के सदस्यों की ओर से सूचित कर दिया गया है कि आज से जो भी दोपहिया वाहन चालक बिना हैलमेट के यहां पैट्रोल डलवाने के लिए आए तो उसकी गाड़ी में पैट्रोल नहीं डाला जाए। शहर में हो रहे लगातार हादसों पर विराम लग सके, इसको लेकर पुलिस व रोड सेफ्टी क्लब ने यह नई पहल शरू की है।


ब्लैक स्पॉट पर भी किया जाएगा काम
थाना प्रभारी ज्वालाजी मनोहर चौधरी ने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार समय-समय पर शहरवासियों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाता रहता है।  पुलिस के अनुसार अब तक के 2 महीनों के अंदर ज्वालाजी में हुए हादसों में देखने को आया है कि इस बीच यदि वाहन चालकों ने हैलमेट पहना होता तो शायद उनकी जान बच जाती। शहर में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उस पर भी काम किया जाएगा। बैठक में थाना ज्वालाजी से एम.एच.सी. वीरेंद्र, रोड सेफ्टी क्लब अध्यक्ष हरि सिंह, डा. स्वर्ण, किशन चंद व कमल चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Vijay