ऊना में सड़क सुरक्षा अभियान का आगाज, महिलाओं ने निकाली स्कूटी रैली

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 02:14 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : परिवहन विभाग द्वारा एक माह तक चलाये जाने वाले सड़क सुरक्षा अभियान का आज ऊना में आगाज हुआ। इस अवसर पर महिलाओं ने एमसी पार्क से लेकर भड़ोलियाँ कलां तक स्कूटी पर सवार होकर रैली निकाली। इस दौरान सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के नारे भी लगाए गए। जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रदेश भर में शुरू हुए सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आज जिला ऊना में भी इस अभियान का आगाज हुआ। ऊना में अभियान के शुभारंभ अवसर पर डीसी ऊना राघव शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। अभियान का आगाज ऊना मुख्यालय पर महिलाओं की स्कूटी रैली से किया गया। इस रैली को डीसी ऊना राघव शर्मा ने एमसी पार्क से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसके बाद महिलाओं की स्कूटी रैली लोगों को जागरूक करते हुए भड़ोलियाँ कलां से वापिस एमसी पार्क में ही सम्पन्न हुई। इस स्कूटी रैली में महिलाओं ने सड़क सुरक्षा के स्लोगन से लिखी तख्तियां भी बनाई थी जिससे लोगों को सड़क नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान डीसी ऊना राघव शर्मा ने कहा एक माह तक ये अभियान चलना है, जिसमें अनेक गतिविधियां की जाएगी और इस अभियान मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News