सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटी कार, 3 लोगों को मामूली चोटें

Monday, Nov 12, 2018 - 10:49 AM (IST)

मंडी (नीरज): मंडी जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर घुघता मंदिर के पास एक कार अचानक से सड़क पर पलट गई। जिससे कार में सवार तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार कार सुबह के समय मझवाड़ से मंडी की तरफ आ रही थी। कार को पंडोह निवासी 49 वर्षीय सुषमा चला रही थी जो कि पंजाब नेशनल बैंक की पंडोह शाखा में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। उनके साथ कार में उनकी बेटी व उनकी 7 वर्षीय नातिन भी मौजूद थी। सुषमा ने बताया कि यह हादसा सुबह लगभग सवा 8 बजे हुआ। 

उन्होंने बताया कि उनकी कार में पहले कोई खराबी आया थी जिसे पंडोह में ठीक करवाया गया था। लेकिन आज फिर उसी खराबी के कारण उनके साथ यह हादसा हुआ है। सुषमा ने बताया कि जब वे घुघता के पास एक मोड़ को काट रही थी तो ऐन मौके पर उनकी कार के पहिए का चक्का जाम हो गया जिससे यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस मामले के बारे में कार कंपनी व इंश्योरेंस वालों को सूचित कर दिया गया। बता दें कि मंडी जिला में कई सड़कों की चौड़ाई कम हैं और पहाड़ी रास्तों में बहुत ज्यादा मोड़ होने के कारण वाहन चालकों को इस प्रकार की परेशानियों से दो चार होना पड़ता है। हादसे में गनीमत रही कि कार दूसरी तरफ नहीं गयी वर्ना हादसे का रूप और भी भयानक हो सकता था।

Ekta