सरकारी भूमि पर बना दी सड़क, पुलिस ने कब्जे में ली JCB मशीन

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 09:34 AM (IST)

कंडाघाट : क्षेत्र की ग्राम पंचायत तुन्दल में उसी पंचायत के  रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति के सरकारी भूमि पर अवैध खनन कर सड़क बनाने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जे.सी.बी. मशीन को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को राजस्व विभाग द्वारा लिखित शिकायत दी गई कि तुन्दल पंचायत में रतन चंद निवासी गांव भड़ोल द्वारा पिछले कुछ दिनों से सरकारी भूमि में मशीन लगाकर अवैध खनन कर सड़क बना रहा है। इस निर्माण तथा खनन से भू-खनिज व वन संपदा को काफी क्षति हुई है। इस बारे में राजस्व विभाग ने वन विभाग व खनिज अधिकारी सोलन को भी अवगत करवाया गया। शिकायत मिलने के बाद हैड कांस्टेबल महिन्द्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

इस दौरान सर्कल पटवारी निहारा अशोक सहित वन विभाग के बी.ओ. भी मौजूद थे। सर्कल पटवारी ने इसकी रिपोर्ट तहसीलदार कंडाघाट को सौंप दी है। पुलिस ने सरकारी भूमि पर किए जा रहे सड़क निर्माण को रोक कर मशीन को अपने कब्जे में ले लिया है। तहसीलदार ओ.पी. मेहता ने बताया कि जो भी इस तरह के अवैध कार्य करेंगे उनको किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News