खनाग से आगे जलोड़ी तक सड़क से हटाई गई बर्फ

Sunday, Dec 15, 2019 - 09:48 AM (IST)

कुल्लू(दिलीप): हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण कई सड़क मार्ग यातायात के लिए बंद पड़े है। जिससे लोगों व वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इसी बीच खनाग से तीन किलोमीटर आगे जलोड़ी की तरफ बुलडोजर ने सड़क साफ कर ली है और अभी तक खनाग के लिए छोटी गाड़ियां भी आनी से आ जा सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान हल्के हिमपात की संभावना है जबकि मैदानी भागों में मौसम साफ रहेगा। उन्होंने कहा कि 16 से 19 दिसम्बर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। 20 दिसम्बर को फिर से बारिश व बर्फबारी की संभावना है।


 

kirti