12 साल सड़क सुविधा से वंचित झियोल वार्ड नंबर 1 के बाशिंदे

Saturday, Jul 13, 2019 - 11:07 AM (IST)

धर्मशाला : सरकार भले ही गांव-गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की बात कर रही हो लेकिन अभी भी कुछ गांव ऐसे हैं जहां लोग सड़क सुविधा से वंचित हैं। ऐसा ही एक मामला तहसील धर्मशाला के साथ लगती पंचायत झियोल के वार्ड नंबर एक का है, जहां पिछले 12 साल से 35-40 परिवार पक्की सड़क को तरस चुके हैं। झियोल के वार्ड नंबर 1 में पिछले 12 साल पहले लो.नि.वि. ने कच्ची सड़क तो बना दी लेकिन आज दिन तक उसे पक्का नहीं किया जा सका। झियोल वार्ड नंबर एक में पक्की सड़क न होने के कारण छोटी-बड़ी कोई गाड़ी यहां तक नहीं पहुंच पाती।

नाले का रूप धारण कर रही सड़क

तहसील धर्मशाला के साथ लगती ग्रांम पंचायत झियोल के वार्ड नंबर एक में लो.नि.वि. द्वारा बनाई 12 साल पहले कच्ची सड़क बरसात में नाले का रूप धारण कर लेती है। सड़क पर लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।

गंदा पानी पी रहे झियोलवासी

झियोल पंचायत के वार्ड नंबर एक में पीने के पानी की भी उच्च व्यवस्था नहीं है। झियोल पंचायत में आई.पी.एच. विभाग द्वारा टैंक तो बनाया गया है लेकिन समय-समय पर टैंक की सफाई न होने के कारण लोगों को गंदा पानी इस्तेमाल करना पड़ रहा है।
 

 

kirti