आज भी यहां कुर्सी पर बांध कर सड़क तक पहुंचाते हैं मरीज

Saturday, May 25, 2019 - 11:12 AM (IST)

कुल्लू : दुर्गम क्षेत्रों में रहने वालों लोगों का दर्द कौन जाने। सड़क सुविधा से महरूम जिला के अनेक गांवों में लोगों को हर रोज अग्रि परीक्षा से गुजरना पड़ता है। अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो उसे चारपाई या कुर्सी पर उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। ऐसा ही हाल मणिकर्ण घाटी के ग्राहण गांव का है। दशकों बीत गए लेकिन इलाका सड़क सुविधा से नहीं जुड़ सका है। सरकार और संबंधित विभाग की अनदेखी के चलते यह गांव आज भी विकास को तरस रहा है। सड़क के अभाव में ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कसोल से ग्राहण गांव तक काफी समय से सड़क निकालने के लिए विभाग ने सर्वे कर रखा है लेकिन अभी तक उसे स्वीकृति नहीं मिल सकी है।

सड़क नहीं होने से सबसे ज्यादा खमियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। बीमार होने पर मरीज को मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचाना मुश्किल हो जाता है। गत दिनों भी एक मरीज को खतरनाक रास्ते से होकर मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचाया गया। यही नहीं, कई बार मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। इस समस्या के चलते ग्रामीणों में सरकार व संबंधित विभाग के प्रति रोष है।

 

kirti