यहां 4 किलोमीटर पैदल चलकर पालकी में मरीज को लाते हैं सड़क तक

Friday, Jul 19, 2019 - 12:07 PM (IST)

ज्वालामुखी : ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के चंगर इलाके में आने वाली मझीण पंचायत के भरनाला गांव में आज तक पक्की सड़क नहीं पहुंच सकी है। गांव के लिए देहरियां से 4 किलोमीटर सड़क आज तक नहीं बन पाई है। इस कारण गांव तक वाहन नहीं पहुंच पाते हैं। लोगों का कहना है कि इस बारे में विभाग के अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई लेकिन सड़क का काम आज तक शुरू नहीं हुआ है। इस कारण गांव में बीमारी की स्थिति में मरीज को 4 किलोमीटर पैदल चलकर पालकी में बिठाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया जाता है, जहां से मरीज को वाहन में अस्पताल तक ले जाया जाता है।

कई बार तो गर्भवती महिला को पालकी में ले जाने के दौरान रास्ते में ही प्रसव होने की घटनाएं हो चुकी हैं। जानकारी अनुसार गांव भरनाला के लिए अढ़ाई किलोमीटर सड़क का टैंडर हो चुका है लेकिन काम अभी तक शुरूनहीं हो सका है। लोगोंं के अनुसार कच्ची सड़क पर बरसात में उनकी दिक्कत और भी बढ़ गई है। खासकर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को काफी मुश्किलें आती हैं। बरसात में तो बच्चों को स्कूल भेजना मुश्किल हो जाता है। स्थानीय निवासी नीतू कुमार सहित गांव के अन्य लोगों ने विधायक रमेश धवाला से गांव के लिए पक्की सड़क के जल्द निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की है।
 

kirti