सड़क खुदाई में निकले भोले बाबा व मूर्तियों की लोगों ने की स्थापना

Tuesday, Oct 16, 2018 - 12:14 PM (IST)

मंडी (सकलानी): मंडी शहर के साथ लगती कांगणीधार में बीते 1 अक्तूबर को सड़क की खुदाई के दौरान निकले शिवलिंग व अन्य मूर्तियों की स्थापना सोमवार को गांव भरौण व दुदर के लोगों द्वारा कांगणीधार माता कमेटी की अगुवाई में की गई। माता कमेटी के प्रधान हेम सिंह रावत ने कहा कि सड़क खुदाई के दौरान शिवलिंग व अन्य प्राचीन मूर्तियां मिलना क्षेत्र के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है और अब लोगों ने उस स्थान पर मूर्तियों की स्थापना करने का निर्णय लिया था।


उन्होंने प्रदेश सरकार सहित डी.सी. मंडी से आग्रह किया है कि उक्त स्थान को संवारने के लिए धनराशि मुहैया करवाई जाए, ताकि वहां पर भगवान का मंदिर बनाया जा सके। इसके अलावा हेम सिंह रावत ने लोगों से आग्रह किया है कि वे इस स्थान पर पधार पर शिवलिंग सहित प्राचीन मूर्तियों के दर्शन करें। 

Ekta