सड़क बनने से सराज से मंडी का 70 किलोमीटर सफर घटा

Wednesday, Jul 11, 2018 - 10:05 AM (IST)

चैलचौक : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र के मध्य सराज के लोगों को अब मंडी पहुंचने के लिए 70 किलोमीटर कम सफर करना होगा। सोमवार को मध्य सराज की महत्वपूर्ण सड़क कलहणी-कशोड-पंडोह आपस में जुड़ गई है, जिससे सराज विधानसभा क्षेत्र की कलहणी, कशौड, कुकलाह, खोलानाल, नलवागी, भाटकीधार, बागाचनोगी, शिवथाना और शिल्हीबागी पंचायतों के हजारों लोगों को लाभ होगा। कलहणी-कशौड-गौणी वाया भेला होकर पांदली तक सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए 10 दिन बाद खुल जाएगी, वहीं कशौड से पांदली सड़क का निर्माण कार्य 3 किलोमीटर अभी भी शेष है और यहां से 1 किलोमीटर सड़क भी बन चुकी है। सड़क के दोनों छोर जुड़ जाने से सराज क्षेत्र के लोग बहुत खुश हैं।

इस सड़क के जुड़ने से अब मध्य सराज की दूरी मंडी से मात्र 50 किलोमीटर ही रह गई है। कलहणी समेत सभी मध्य सराज के लोग अब कलहणी से थुनाग पहुंचने से पहले अब मंडी पहुंच जाएंगे। इससे पहले कलहणी, बागाचनोगी, भाटकीधार व कुकलाह समेत मध्य सराज के लोगों को मंडी पहुंचने के लिए वाया थुनाग 125 से 150 किलोमीटर तक का सफर करना पड़ता है। इस सड़क के जुड़ जाने से अब यह सफर 40 से 75 किलोमीटर ही रह गया है। स्थानीय लोगों इंद्र सिंह, हेमंत कुमार, भोला राम, किशोर चंद, मस्त राम, कर्म सिंह, झाबे राम, नंद लाल व कपिल शर्मा सहित मध्य सराज के लोगों ने सड़क को जोड़ने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है। 

kirti