बरशैणी में पहाड़ी दरकने से सड़क बंद, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित

Wednesday, May 13, 2020 - 11:17 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): कुल्लू जिला के तहत बरशैणी में पहाड़ी दरकने से सड़क बंद हो गई है जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि लॉकडाऊन के कारण वाहनों की आवाजाही इतनी अधिक नहीं है फिर भी आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई के लिए मालवाहक वाहन आ-जा रहे हैं। सड़क बंद होने से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हुई है। बरशैणी पंचायत प्रधान जयराम ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने लपास सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया हुआ है, जिसके चलते पहाड़ी दरकी और मलबा बरशैणी रोड पर गिर गया और रोड बंद हो गया।

पंचायत प्रधान ने कहा कि एनएचपीसी से इस संदर्भ में बात हुई है क्योंकि इस सड़क की देखरेख का जिम्मा एनएचपीसी के पास है और अधिकारियों ने तर्क दिया है कि इस सड़क को लोक निर्माण विभाग ही ठीक करवाएगा क्योंकि लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्य के चलते सड़क बाधित हुई है। पंचायत प्रधान ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस बाबत अवगत करवा दिया गया है और जल्द ही उन्होंने सड़क को ठीक करने की बात कही है।

Vijay