Landslide के कारण मनाली सड़क मार्ग पर यातायात बंद, भारी बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

Thursday, Feb 21, 2019 - 04:19 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर) : कुल्लू में भारी बारिश के कारण घाटी की सड़कों में जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन के कारण घाटी की अधिकतर सड़कों पर यातायात बंद हो गया है। सुबह के समय कुल्लू मनाली सड़क मार्ग पर बबेली में भी पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरे। जिस कारण कुल्लू से मनाली सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। वहीं भुंतर से मणिकरण सड़क मार्ग पर भी सर साड़ी के समीप पहाड़ी से पत्थर गिरे हैं। जिस कारण उस सड़क पर भी वाहनों की आवाजाही ठप हुई है। लग घाटी की सड़कों पर भी भूस्खलन के कारण मलवा और पेड़ सड़कों पर आ गिरे हैं। वहीं भुंतर के खोखन नाले के आसपास रह रहे लोगों को भी प्रशासन ने वहां से हटाकर सुरक्षित स्थानों की ओर शिफ्ट करवा दिया है। ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़ सके।

डीसी कुल्लू यूनुस ने बताया कि देर रात से ही पूरी घाटी में जोरों की बारिश हो रही है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी भारी हिमपात हो रहा है। जगह जगह भूस्खलन के कारण सड़कें बंद पड़ी हुई है और प्रशासन द्वारा सड़कों को बहाल करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। डीसी ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वे मौसम के साफ होने तक सुरक्षित जगह पर ही रहे और भूस्खलन वाली जगह से ना गुजरे। वहीं अगर किसी भी आपदा की स्थिति बनती है तो वे तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करें। ताकि किसी भी प्रकार की आपदा से निपटा जा सके। वही, डीसी ने शुक्रवार को भी शिक्षण संस्थानों में 1 दिन का सार्वजनिक अवकाश जारी किया है।
 

kirti