पेड़ गिरने से सड़क मार्ग बाधित

Friday, Jun 29, 2018 - 09:34 AM (IST)

 

नूरपुर/पालमपुर : बुधवार रात से हो रही बारिश के कारण वीरवार दोपहर को नूरपुर के मेन बाजार में यूको बैंक के निकट एक पेड़ सड़क पर गिर गया। जिस समय पेड़ सड़क पर गिरा, उस समय उक्त मार्ग से कोई गुजर नहीं रहा था। इस दौरान बिजली की तारें भी पेड़ के साथ टूट गईं। बिजली की तारें टूटने से का काफी समय तक बिजली की आपूर्ति ठप्प रही। बारिश के कारण बिजली की तारें जोड़ने की विद्युत बोर्ड के फील्ड स्टाफ  को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। सड़क पर पेड़ गिरने के कारण उक्त मार्ग पर यातायात भी अवरुद्ध रहा और चौपहिया वाहनों की आवाजाही बंद हो गई।

नूरपुर के मेन बाजार में पेड़ गिरने से बाधित हुए यातायात को वीरवार सायं बहाल कर दिया गया। एस.डी.एम. डा. सुरेंद्र ठाकुर ने नगर परिषद व राजस्व विभाग को तुरंत बाजार में यातायात बहाल करने की हिदायत दी। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी आर.एस. वर्मा की देखरेख में नगर परिषद के कर्मचारियों के पेड़ काट कर यातायात बहाल किया। चामुंडा मंदिर के नजदीक लगते डाढ में तेज बारिश के कारण सड़क मार्ग पर पेड़ गिरने से आधा घंटे तक वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रोक लग गई। जानकारी के अनुसार हवा के झोंके से डाढ के सड़क मार्ग में पेड़ गिर गया, जिसमें किसी जानमाल की हानि नहीं हुई है। 

kirti