कुल्लू में सड़क हादसों में आई कमी, पुलिस ने 11 माह में काटे 1561 चालान

Wednesday, Dec 04, 2019 - 04:47 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : कुल्लू पुलिस ने सड़क हादसों को रोकने के लिए नशा कर ड्राईविंग करने वालों पर ट्रैफिक रूल्स के कड़ी कार्रवाई की है जिससे कुल्लू पुलिस ने पिछले 11 माह में ड्रंकन ड्राईविंग के 1561 चालान किए है और अकेले नवंबर माह में ही 316 चालान किए है। पुलिस ओवर स्पीड के 73 व ओवर लोड़िंग के 188 चालान किए हैं। पिछले 15 दिनों के भीतर पुलिस ने 14 एनडीपीएस केस दर्ज कर 10 किलो चरस व 52 ग्राम हेरोईन बरामद की है। पुलिस नशा कर ड्राईविंग करने वालों पर सख्ती के साथ कड़ी कार्रवाई कर रही है।

डीएसपी कुल्लू प्रियंक गुप्ता ने बताया कि कुल्लू पुलिस ने नवंबर माह में ड्रंकन ड्राइविंग के 316 चालान किए हैं। पिछले 11 माह में 1561 चालान अब तक किए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष टोटल चालान 646 थे लेकिन इस बर्ष पुलिस ने सख्ती करते हुए नशा कर वाहन चालाने वालों के खिलाफ नाका लगा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले चालकों में अवेयरनेस के चलते इस वर्ष चालान घटे हैं जिसमें पिछले माह में 175 चालान हुए है।

उन्होंने कहा कि सड़क हादसे होने के कई कारण हैं जिसमें से ओवरलोडिंग ओवरस्पीड के कारण कई सड़क हादसे हो रहे हैं उन्होंने कहा कि ओवरस्पीड क चालान किए हैं और पिछले माह ओवरलोडिंग के 11 चालान और ओवरस्पीड के 63 चालान किए है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष ओवरस्पीडिंग के सिर्फ 70 चलान हुए थे जिसमें इस बर्ष अब तक 112 और ओवरलोडिंग के पिछले वर्ष 125 चालान हुए थे और इस वर्ष अब तक 11 माह में 1 88 चालान किए हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार के द्वारा 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक 1 माह का नशा विरोधी स्पैशल अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कुल्लू पुलिस ने 15 दिन के भीतर 14 एनडीपीएस केस दर्ज कर 10 किलो चरस व 52 ग्राम हेरोइन बरामद की है उन्होंने कहा कि पुलिस का यह अभियान आगामी समय में भी लगातार चल रहा है और अगले 15 दिन तक पुलिस ज्यादा से ज्यादा एनडीपीएस के केस दर्ज कर ज्यादा मात्रा में नशा बरामद करेंगी। उन्होंने इसी अभियान के तहत नवंबर माह में पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और 316 चालान नवंबर माह में किए हैं जिससे जहां पिछले वर्ष टोटल चालान 646 थे वहीं इस वर्ष 1561 चालान हुए हैं।उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में कमी आई है।

Edited By

Simpy Khanna