गुम्मर व नूरपुर में सड़क हादसे, 3 बच्चों सहित 21 घायल

Sunday, Jun 11, 2017 - 01:29 AM (IST)

ज्वालामुखी/नुरपुर: ज्वालामुखी पुलिस थाना के अंतर्गत आते गुम्मर व नूरपुर थाना के तहत आते बिंद्रावन क्षेत्र में हुए 2 सड़क हादसों 3 बच्चों सहित 21 लोगों के घायल होने का समाचार है। पहले मामले में यातायात प्रभारी सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि मारुति कार (नं. एच.पी. 55बी-1315) अधे दी हट्टी नादौन की तरफ जा रही थी जबकि मारुति कार (नं. एच.पी. 37सी-6681) बाबा बालक नाथ मन्दिर में सवारियों को दर्शन करवाकर वापस गग्गल की ओर जा रही थी कि गुम्मर के पास दोनों गाडिय़ों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 12 लोग घायल हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में भर्ती करवाया गया है।  



2 घायलों की हालत गंभीर 
उन्होंने बताया कि घायलों में संतोष, सुजाता, बबली, सुनीता, इशिता, रक्षा देवी, राम लाल, अभिषेक, रेणुका, निशा, कार चालक अशोक कुमार व कार चालक अभिषेक आदि शामिल हैं। घायलों में से 2 लोगों की हालत गंभीर है तथा उन्हें टांडा मैडीकल कालेज के लिए रैफर किया जा सकता है। घटना में मारुति कार का चालक अशोक कुमार दोषी पाया गया है तथा उसके खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 



ट्रक-बाइक की टक्कर में 9 घायल
दूसरे मामले में नूरपुर थाना के तहत बिंद्रावन क्षेत्र में ट्रक और बाइक की टक्कर में 9 लोग घायल हो गए। जानकारी अनुसार ट्रक (कैंटर) नागनी से जसूर की तरफ आ रहा था कि इसी दौरान सामने से आ रही बाइक के साथ उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार विशाल निवासी वार्ड नंबर 2 नूरपुर सहित उसके साथ बैठे 3 बच्चे रिदिमा, एंजल व विहान  घायल हो गए। वहीं कैंटर में सवार रेखा, ज्योति, विद्या, रीता व अंजू भी घायल हुए हैं। घ्दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए 2 बच्चों को टांडा रैफर किया गया है। एस.डी.एम. ने बताया कि सभी घायलों को 5-5 हजार की फौरी राहत दी गई है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।