दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार की चपेट में आई दादी-पोती, मौक पर मौत

Monday, Feb 03, 2020 - 12:28 PM (IST)

ऊना(अमित): हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पवन कुमारी(55) पत्नी गंधर्व सिंह व पोती शिवानी(11) पुत्री राकेश कुमार दोनों निवासी बहडाला के रूप में हुई है जबकि मोनिका(35) पत्नी राकेश कुमार घायल हुई है। हादसा स्थानीय ऊना-नंगल रोड़ पर रक्कड़ में हुआ। जहां दादी-पोती की मौत हो गई है जबकि बहु गंभीर हालत में अस्पताल में उपचाराधीन है। हादसा उस समय हुआ जब एक 11 वर्षीय बच्ची अपनी दादी और अपनी मां के साथ बस स्टॉप पर खड़ी थी कि एक तेजरफ्तार कार आई जोकि तीनों को टक्कर मारकर ऊना की ओर फरार हो गई। हादसे के बाद तीनों को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां दादी और पोती को इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक इंदू भारद्वाज ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।

वहीं एस.पी. ऊना दिवाकर शर्मा ने भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। बता दें कि शिवानी और उसकी दादी पवन कुमारी की आंखों का चैकअप होना था जिसके लिए बहु मोनिका उनके साथ रक्कड़ पहुंची थी। जैसे ही वह बस स्टॉप पर उतरी तो चंद क्षणों में ही मैहतपुर की ओर से आई तेजरफ्तार कार ने तीनों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि शिवानी कई फुट ऊंची उछलकर सडक़ पर गिरी और बुरी तरह लहुलूहान हो गई। एस.पी. दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है और कार चालक की तलाश की जा रही है।

kirti