सड़क हादसे ने छीन ली सैनिक की जान, मां-बाप का था इकलौता चिराग

Monday, Oct 23, 2017 - 04:37 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम): पंजाब के लुधियाना-बरनाला हाईवे पर बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर से हुए दर्दनाक हादसे में बिलासपुर जिले के घुमारवीं के एक जवान की मौत हो गई। सुसनाल (बेपड़) गांव के 19 वर्षीय जवान आकाश ऊर्फ मोनू ने आर्मी अस्पताल चंडीगढ़ में सोमवार को दम तोड़ दिया। जवान के मौत की खबर जब उनके पैतृक गांव पहुंची तो माहौल गमगीन हो गया। दुख की बात यह है कि आकाश अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। सोमवार को आकाश का उसके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। 9-डोगरा से आई पलटन ने मातरी धुन बजा कर हवा में फायर करके आकाश को सलामी दी। आकाश को मुखाग्नि चाचा के लड़के राेहित और बहन आंचल ने दी। 


माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल
बताया जाता है कि भराड़ी थाना के सुसनाल गांव के आकाश शर्मा 9- डोगरा रेजिमेंट में काम करता था। आकाश माता-पिता का इकलौता बेटा था। जो एक गरीबी से संबंध रखता था। वह बचपन से ही आर्मी मे भर्ती होने के लिए मेहनत करता था। उसने 10वीं की कक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंगार से पास की थी और 12वीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटा से की। आकाश ने 12वीं पास करने के बाद स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में बीए प्रथम वर्ष मे दाखिला लिया। वह एथलीट का खिलाड़ी था। आकाश के चले जाने के बाद उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। इलाके में मातम छाया हुआ है।