सड़क हादसा: चंबा में तेल टैंकर और कार की जबरदस्त भिड़ंत

Saturday, Nov 09, 2019 - 01:58 PM (IST)

तुनुहट्टी (ब्यूरो): पठानकोट-चम्बा नैशनल हाईवे पर तुनुहट्टी से दो किलोमीटर दूर डगोह नामक स्थान पर शुक्रवार सुबह 6 बजे एक तेल टैंकर व कार में भिड़ंत हो गई जिसमें कार में सवार चार लोगों को गहरी चोटें आईं जबकि कार चालक को मामूली चोट लगी। जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के पांच लोग वीरवार देर रात करीब 2 बजे अपनी कार में सवार होकर चुराह से किश्तवाड़ के लिए वाया जोत जाने लगे पर रास्ता बंद होने की वजह से उन्हें वाया पठानकोट रवाना होना पड़ा। जब वे सुबह लगभग 6 बजे डगोह नामक स्थान पर पहुंचे तो सामने से मोड़ काट रहे टैंकर जिसे सर्वजीत सिंह निवासी मुकेरियां चला रहा था। इस बीच कार स्किड होकर टैंकर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोर से हुई कि पास घरों में मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और कार में घायल लोगों को बाहर निकाला।

नजदीकी अस्पताल स्वामी श्री हरि गिरी की एम्बुलैंस को बुलाकर घायल पांच लोगों को अस्पताल पहुंचाया, बाद में चालक हाकम दीन को मामूली चोट लगने की वजह से छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य चार लोगों मजीद (69) पुत्र अब्दुला गांव गनेड चुराह, एगुलाम मोहम्मद (64) पुत्र अकबर गांव मशरोह चुराह, एशकीना (64) पत्नी इब्राहिम गांव वजबाड, हसनी (62) पत्नी गुलाम मोहम्मद को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की पर दोनों पक्षों में आपसी सहमति के चलते पुलिस मामला दर्ज नहीं कर पाई।

 

kirti