तेज रफ्तार का कहर : स्कूटी सवार को 100 फुट तक घसीटते हुए ले गई कार

Friday, Feb 07, 2020 - 10:25 PM (IST)

रक्कड़ (ब्यूरो): तहसील मुख्यालय रक्कड़ से होकर गुजरते एनएच-03 पर स्थित निकटवर्ती कलोहा गांव के पास पंजाब नैशनल बैंक के साथ रक्कड़ की तरफ शुक्रवार सुबह करीब सवा 11 बजे अम्ब से नादौन की तरफ  जा रही एक तेज रफ्तार कार ने विपरीत दिशा में जाकर स्कूटी को टक्कर मार दी। कार स्कूटी पर सवार युवक अक्षय शर्मा (20) पुत्र सुरिंद्र शर्मा निवासी कलोहा को अपने साथ घसीटते हुए करीब 100 फुट तक ले गई। इसके उपरांत उक्त कार वहीं एनएच पर खड़ी खच्चरों पर रेत लोड कर रहे खच्चर मालिक मेघराज को टक्कर मारते हुए अम्ब की तरफ जा रही एक कार से जा टकराई।

इस हादसे में स्कूटी सवार युवक व खच्चर मालिक को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं दूसरी कार के ड्राइवर को भी मामूली चोट आई है। हादसे के दौरान स्कूटी सवार युवक अक्षय को तुरंत होशियारपुर स्थित अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया जबकि खच्चर मालिक (डांगड़ा निवासी) को लोगों के सहयोग से देहरा अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे टांडा अस्पताल रैफर कर दिया गया। हादसा इतना भयंकर था कि स्कूटी का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया तथा दूसरी कार भी एक तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई। उधर, टक्कर मारने वाली कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाली कार के एयर बैग भी खुल गए थे।

वहीं मौके पर थाना प्रभारी जीत सिंह माहल के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने दूसरी कार के चालक शिव प्रकाश पुत्र चरणदास निवासी भरोली-जदीद तहसील रक्कड़ के बयान पर आरोपी कार चालक केशव कुमार (26) पुत्र हरभजन सिंह निवासी गांव हरमोइया, डाकखाना भट्टी, तहसील मेटियाना, जिला होशियारपुर (पंजाब) के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

Vijay