डिवाइडर क्रॉस कर रही कार की स्कॉर्पियो से हुई टक्कर, 6 साल के मासूम सहित 4 घायल

Saturday, Aug 31, 2019 - 03:34 PM (IST)

इंदौरा (अजीज ): हिमाचल प्रदेश में एक सड़क हादसा हो गया। जहां एक मारुति इग्निस कार की स्कॉर्पियो से टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 साल के बच्चे व महिला सहित कुल 4 लोग घायल हो गए। जिनमें से 3 गंभीर रुप से घायल है। घायलों को सिविल अस्पताल मुकेरियां भर्ती करवाया गया, जहाँ से उन्हें पठानकोट रैफर कर दिया गया, जहाँ वे उपचाराधीन हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसा पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अंतर्गत जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीलवां नामक स्थान के पास हुआ। बताया जा रहा है कि एक मारुति इग्निस कार ( पी.बी.35 ए.एफ. 0321 ) जालंधर से पठानकोट की तरफ आ रही थी कि डिवाइडर को क्रॉस करती हुई दूसरी लेन में पठानकोट से जालंधर की तरफ जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी ( पी.बी. 08 ए.वी. 8485) से जा टकराई।

सूचना मिलते ही लिस चौकी ठाकुरद्वारा प्रभारी जीत सिंह माहल पुलिस टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे व साक्ष्य जुटाए। एस.डी.पी.ओ. नूरपुर साहिल अरोड़ा ने मामले के संदर्भ में बताया दुर्घटना में 30 वर्षीय इग्निस कार चालक प्रवीण कुमार पुत्र मनोहर लाल, निवासी पठानकोट स्थित रामनगर व उसकी 20 वर्षीया पत्नी पायल तथा एक 6 साल का बच्चा घायल हुए जबकि स्कॉर्पियो, जिसमें 6 लोग सवार थे, उसमें शशि पाल निवासी गाँव कौंतरपुर, तहसील व जिला पठानकोट ( पंजाब ) गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक संदीप कुमार पुत्र दर्शन लाल, निवासी गांव कौंतरपुर, तहसील व जिला पठानकोट ( पंजाब ) के ब्यानों के आधार पर इग्निस कार चालक प्रवीण कुमार के विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 237,379 के अंतर्गत तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है।
 

kirti