बाबा बड़भाग सिंह माथा टेकने आए श्रद्धालुओं की बस गहरी खाई में गिरी, 30 घायल (Video)

Friday, Aug 16, 2019 - 11:07 AM (IST)

ऊना(अमित) : हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक सड़क हादसा हो गया । जहां एक श्रद्धालुओं से भरी निजी बस सड़क से करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 30 श्रद्धालु हो गए है। जिनमें से 10 को ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल रेफर किया गया, जिसमें से एक घायल को गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़, जबकि एक श्रद्धालु का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

  

अन्य घायलों की हालत स्थिर है, जिनका ऊना और अंब अस्पताल में उपचार जारी है। हादसा अंब के पास पिंडी दास आश्रम के निकट हुआ। जहां सावन माह की पूर्णिमा के अवसर पर पंजाब अवोहर से श्रद्धालु निजी बस कर बाबा बड़भाग सिंह मैडी माथा टेकने आए थे। बाबा बड़भाग सिंह से माथा टेककर लौट रहे थे। अंब से करीब 2 किलोमीटर पहले पिंडी दास आश्रम के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 फीट नीचे लुढ़क गई।  

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डीसी ऊना संदीप कुमार ने खुद अपनी टीम के साथ क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम जाना और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया।

kirti