बिजली की तारों में फंसी श्रद्धालुओं की बस, बड़ा हादसा टला

Tuesday, May 28, 2019 - 10:47 AM (IST)

 

कांगड़ा : कांगड़ा में सोमवार को उस समय बड़ा हादसा होने से टला जब एक श्रद्धालुओं से भरी बस बिजली की तारों से टकरा गई। उत्तर प्रदेश की इस बस में लगभग 50 से भी अधिक श्रद्धालु जिसमें बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग थे। यह बस तहसील चौक से गुप्त गंगा को जा रही थी तथा बस की ऊंचाई अधिक होने के कारण बस की छत से बिजली की तारें टकरा गईं तथा भारी स्पार्किंग होने लगी। गनीमत रही कि लोगों ने इसे तुरंत देख लिया और शोर मचाकर बस को रुकवाया। इस बारे वहां उपस्थित पुलिस कर्मियों को सूचित किया गया जो वहां चालान काट रहे थे।

पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर सभी बस के यात्रियों को सुरक्षित उतारा तथा विद्युत विभाग को सूचित किया। बिजली कटवाने के बाद ही बस को निकाला गया लेकिन इस रोड पर लंबा जाम लग गया। इस संबंध में विद्युत उपमंडल कांगड़ा नं. 1 के सहायक अभियंता संजीव रात्रा ने बताया कि बस की ऊंचाई अधिक होने के कारण तारें बस से टकराईं लेकिन बड़ा हादसा होने से टल गया। शीघ्र ही इन बिजली की तारों को ऊंचा करवा दिया जाएगा।

 

kirti