वन विभाग का आरओ 1 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Friday, Nov 06, 2020 - 08:24 PM (IST)

हमीरपुर (अनिल): स्टेट विजीलैंस व एंटी करप्शन ब्यूरो हमीरपुर ने वन परिक्षेत्र अधिकारी को 1000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो हमीरपुर की टीम ने शुक्रवार को यह कार्रवाई अग्घार में की। जानकारी के अनुसार अग्घार बीट वन परिक्षेत्र अधिकारी ट्रक चालक से ट्रांसपोर्ट परमिट देने के लिए रिश्वत मांग रहा था। ट्रक चालक ने इसकी शिकायत शुक्रवार को विजीलैंस में की थी। विजीलैंस को की गई शिकायत में कहा गया है कि वन परिक्षेत्र अधिकारी को इसकी आदत पड़ चुकी थी। जब तक वह रिश्वत नहीं लेता था तब तक ट्रांसपोर्ट परमिट जारी नहीं किया जाता था।

स्टेट विजीलैंस व एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी लालमन शर्मा ने बताया कि आरओ केदारनाथ को 1000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्टेट विजीलैंस व एंटी करप्शन ब्यूरो में शुक्रवार को इसकी शिकायत की थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए आरओ को गिरफ्तार किया गया है।

Vijay