Solan: स्पैशल ओलिम्पिक्स विश्व शीतकालीन खेलों में रिया का चयन

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 06:00 PM (IST)

अर्की (सुरेंद्र ): स्पैशल ओलिम्पिक्स विश्व शीतकालीन खेलें 2025 में गणपति एजुकेशनल सोसायटी कुनिहार से संबंधित रिया का चयन फ्लोर बॉल्स में हुआ है। यह प्रतियोगिता इटली के टूरीन में मार्च में होनी है। 2023 में सोसायटी से जुड़े अवनीश कौंडल ने स्पैशल ओलिम्पिक्स में बास्केटबाल में भारत का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीता था। सोसायटी के निदेशक डा. रोशन लाल शर्मा ने स्पैशल ओलिम्पिक्स के जिला, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों को सहयोग के लिए बधाई दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News