भारी बारिश से नदी नाले उफान पर, कैंथली खड्ड ने लिया रौंद्र रूप

Tuesday, Sep 25, 2018 - 03:28 PM (IST)

चम्बा:चम्बा जिला में भारी बारिश से हर जगह पानी ही पानी देखने को मिला है। अगर बात सड़कों और नदी नालों की करें तो हर जगह सिर्फ पानी ही देखने को मिल रहा है। पिछले कई महीनों से चम्बा जिला के कई इलाकों में पानी की कमी हो गई थी।  जिसके चलते आम जनता काफी परेशान हो गई है। इतना ही नहींकई खड़ो व नालों में पानी इतना सुख गया था कि लोग पानी देखने को तरस गए थे। लेकिन 2 दिनों से हो रही मुलसलाधार बारिश से हर जगह पानी कमी पूरी हो गई है चम्बा जिला के कैंथली खड्ड और नाले की बात की जाए तो इस खड्ड में बारिश के चलते इतना पानी बढ़ गया है कि इस खड्ड ने कई पेड़ अपनी चपेट में लिए है। इस खड्ड का रौद्र रूप देखकर सभी लोग परेशान है। इस खड्ड का ऐसा कहर आज से 30 साल पहले देखा गया था। 
 

kirti