हमीरपुर में पहली बार होगी रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 11:09 AM (IST)

हमीरपुर : राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप हमीरपुर में पहली बार होने जा रही है। प्रदेश पर्यटन विकास विभाग और रिवर राफ्टिंग फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पर्यटन विभाग ने इसके लिए नादौन में ब्यास नदी का चयन किया है। नादौन से लेकर देहरा तक करीब 10 किलोमीटर लंबी साइट को इस राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयनित किया गया है। चैंपियनशिप की तिथि अभी तय नहीं हुई है। 12 से 17 मार्च के बीच प्रतियोगिता होने की उम्मीद है। प्रतियोगिता में भारतीय सेना सहित देशभर के करीब एक दर्जन रिवर राफ्टिंग टीमें और खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें तीन स्पर्धाएं सलालम, आर एंक्स और डाउन रिवर स्पर्धा होगी। पूर्व में इस तरह की प्रतियोगिता नहीं हुई है। पर्यटन विभाग ने इसके लिए इंडियन राफ्टिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष शौकत पाल सिंह से चर्चा कर चुका है। 

जिले में पर्यटन गतिविधियों को विकसित करने के लिए विभाग ने मास्टर प्लान भी तैयार किया है। नादौन में रिवर राफ्टिंग सेंटर की अधिसूचना जारी कर दी गई है। यहां पर रिवर राफ्टिंग सेंटर के अलावा चेजिंग रूम, कैफेटेरिया, पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस शौचालय समेत अन्य तमाम सुविधाएं विकसित की जाएंगी। पर्यटन विभाग के निदेशक युनुस ने कहा कि जिला पर्यटन विभाग से नेशनल स्तर की रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप करवाने का प्रस्ताव मिला है। इस बारे में तैयारियां चल रही हैं। नादौन में रिवर राफ्टिंग सेंटर के अलावा चेजिंग रूम, कैफेटेरिया, पर्यटकों के लिए शौचालय समेत अन्य तमाम सुविधाएं विकसित करने के लिए प्रदेश पर्यटन विकास निगम से बातचीत चल रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News