कुल्लू मनाली घूमने का है मन तो झटपट बना लें प्लान, रिवर राफ्टिंग व पैराग्लाइडिंग पर रोक हटी (Video)

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 02:28 PM (IST)

कुल्लू(मनमिंदर): अगर आप ब्यास की लहरों में राफ्टिग का आनंद लेना चाहते हैं या पैराग्लाइडिग कर आसमान से बातें करना चाहते हैं तो कुल्लू मनाली चले आएं। क्योंकि इन खेलों का शौक रखने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है।
PunjabKesari

बता दें कि प्रशासन की तरफ से सैलानियों की सुरक्षा को देखते हुए रिवर राफ्टिग और पैराग्लाइडिग पर 15 जुलाई से लगाया गया प्रतिबंध अब 15 सितंबर को हटने जा रहा है। जिस कारण सैलानी इन खेलों का आनंद अब ले सकेंगे।
PunjabKesari

इसके साथ ही घाटी के मंदे पड़े पर्यटन कारोबार को भी गति मिलेगी। बताया जा रहा है कि प्रतिबंध लगने से ब्यास नदी में रिवर राफ्टिग के प्वाइंट बबेली, रायसन, पिरडी, भुंतर व बजौरा में जबकि पैराग्लाइडिग के लिए मशहूर सोलंगनाला, मढ़ी व डोभी में वीरानगी छा गई थी।
PunjabKesari

जिला कुल्लू में रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिग जैसी साहसिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगने के कारण करीब ढाई माह तक सैकड़ों युवाओं को बेरोजगार रहना पड़ा था। लेकिन अब प्रतिबंध हटने के बाद दोबारा युवाओं को रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा। इन दोनों कारोबार से घाटी के हजारों युवा जुड़े हुए है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News