पहाड़ी दरकने से रिवालसर-नैनादेवी मार्ग हुआ बंद

punjabkesari.in Saturday, Aug 22, 2020 - 04:51 PM (IST)

रिवालसर : पहाड़ी दरकने से रिवालसर-नैना देवी मार्ग बंद हो गया है। रिवालसर से करीब 7 किलोमीटर दूर कुन्तभ्यो झील के नजदीक गत देर रात को पहाड़ी दरकने से एक बहुत बड़ी चट्टान व उसके साथ भारी मलवा सड़क पर आ गिरा है। जिसके कारण  मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से बाधित हो गया है। लोकनिर्माण विभाग की मशीनरी मार्ग बहाल करने में जुटी है, लेकिन मार्ग देर सायं तक  बहाल नहीं हो पाया था। वहीं मंडी-रिवालसर-कलखर मार्ग स्थित साफाडू के पास पहाड़ी से ल्हासा गिरने से चीड़ के बड़े- बड़े पेड़ सड़क पर ढह गये, जिसके कारण मार्ग करीब एक घन्टे तक अवरुद्ध रहा।
PunjabKesari
इस दौरान दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई। रिवालसर नैना देवी मार्ग बहाल करने में जुटे लोकनिर्माण विभाग के वर्क इंस्पेक्टर लालचंद शर्मा ने बताया कि शनिवार प्रातः 6 बजे के करीब मार्ग बंद होने की सूचना मिलने के बाद विभाग की ओर से सड़क पर पड़े मलबे व चट्टान को हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है, उन्होंने बताया कि पहाड़ी से अभी और मालवा व पत्थर गिरने का अंदेसा बना हुआ है। लोकनिर्माण विभाग उपण्डल रिवालसर के सहायक अभियंता मस्तराम नायक ने बताया कि रिवालसर-मंडी मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है, जबकि रिवालसर-नैनादेवी  मार्ग को  बहाल करने में विभाग अभी जुटा हुआ है। सुबह से चार जेसीबी मशीनें काम कर रही हैं, उन्होंने बताया कि विभाग का प्रयास रहेगा कि मार्ग जल्द बहाल हो।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News