खतरों के खिलाड़ी की जानलेवा ड्राइविंग, पहाड़ी पर बिजली के पोल के उपर से निकाल ली कार (Video)

Saturday, Aug 24, 2019 - 11:55 AM (IST)

चंबा: हिमाचल में कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर सड़कों पर सफर कर रहे हैं। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिय पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे कुछ लोग एक कार को बिजली के खंभों के बनाए हुए टैंपरेरी पुल से गुजार रहे हैं। यह वीडियो चबा जिले की मोड़ा पंचायत के द्रेकड़ी गांव को जाने वाली सड़क पर बनाया गया है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से हुई भारी बारिश के कारण सड़क का कुछ हिस्सा लैंडस्लाइड की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया था। विभाग अभी तक सड़क मार्ग को बहाल नहीं कर पाया। जिस कारण लोगों ने बिजली के खंभों की सड़क के आर-पार बिच्छा कर टैंपरेरी पुल बनाया है। इसी पुल से जान जोखिम में डाल कर छोटे वाहनों को गुजार कर जान जोखिम में डाली जा रही है। वहीं, दूसरी और एक्सईएन सलूनी पीसी शर्मा का कहना है की भारी बारिश के चलते मार्ग अवरुद्ध हुआ है। अभी अन्य मार्गों को खोले का काम जारी है, जल्द ही द्रेकड़ी मार्ग को खोला जाएगा।

 





 

kirti