ऊना में बढ़ा बीमारियों का खतरा, सड़क पर बह रही सीवरेज की गंदगी

Tuesday, Jul 23, 2019 - 01:41 PM (IST)

ऊना (अमित): एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी देश को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान छेड़े हुए है वहीं दूसरी ओर ऊना मुख्यालय के साथ लगती रक्कड़ कालोनी की हिमुडा कालोनी के फेस एक में हिमुडा लोगों को स्वच्छ सुथरा वातावरण देने में नाकाम साबित हो रहा है। हिमुडा कॉलोनी के फेस एक में जहां लोगों के निजी घर हैं वहीं सरकारी निवास स्थान भी है। जहां पर ऊना जिला में ऊंचे पदों पर तैनात अधिकारी और विभिन्न विभागों में तैनात कर्मचारी रहते है लेकिन यह सब लोग आजकल गंभीर बीमारियां फैलने के खतरे से खौफजदा है। दरअसल करीब चार माह से कॉलोनी में सीवरेज पाइप ब्लॉक हो रही है जिससे सीवरेज का गंदा पानी सड़क में बहना शुरू हो गया था। 

इस सीवरेज पाइप को एक बार हिमुडा द्वारा खुलवाया भी गया लेकिन उसके कुछ दिन बाद ही समस्या फिर से शुरू हो गई अब तो यह समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि इस गंदे पानी में सैकड़ों मच्छर पैदा हो गए हैं और बहुत बदबू फैलने लगी है। इस कारण कॉलोनी में रहने वाले लोगों का सांस लेना भी दुश्वार हो गया है। स्थानीय लोगों की माने तो गंदे पानी में फैलने वाले मच्छर से गंभीर बीमारियां फैलने का अंदेशा लगा रहता है जबकि उनके बच्चे बीमार होना भी शुरू हो गए है। स्थानीय लोगों की मानें तो इस समस्या के प्रति हिमुडा के अधिकारीयों को कई बार अवगत करवाया गया लेकिन किसी ने भी आजदिन तक सुध नहीं ली। हिमुडा की सहायक अभियंता प्रदीप कुमारी की माने तो उनके ध्यान में कल ही यह मामला है और सीवरेज की नई पाइप डालने के लिए एस्टीमेट तैयार कर अप्रूवल के लिए भेज दिया गया है। हिमुडा अधिकारी ने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

Ekta