यादें : इस खास मकसद से 2007 में मां चिंतपूर्णी के दरबार हाजिरी भरने आए थे ऋषि कपूर

Thursday, Apr 30, 2020 - 04:40 PM (IST)

चिंतपूर्णी (ब्यूरो): मशहूर बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का वीरवार को मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे और कैंसर से पीड़ित थे। उनकी मौत से जहां फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है, वहीं चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारियों ने भी उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। गौरतलब है कि फिल्म स्टार ऋषि कपूर का हिमाचल के शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर के साथ भी नाता जुड़ा हुआ था।

वर्ष 2007 में अपने बेटे रणबीर कपूर की फिल्म ‘सांवरिया’ के रिलीज होने से पहले ऋषि कपूर हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में हाजिरी लगाने पहुंचे थे, जहां मंदिर के वरिष्ठ पुजारी रविंद्र छिंदा ने उनके बेटे की फिल्म की सफलता को लेकर मंदिर में पूजा-अर्चना करवाई थी। इस दौरान ऋषि कपूर ने माता रानी के चरणों में नतमस्तक होकर बॉलीवुड में बेटे रणबीर कपूर की सफलता को लेकर अरदास की थी।

 

Vijay