शिमला के IGMC में फिर हुई रैगिंग, जूनियर छात्र ने 4 सीनियर्स पर लगाए आरोप(Video)

Friday, Nov 02, 2018 - 10:17 AM (IST)

शिमला (राजीव): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में फिर एक रैगिंग का मामला सामने आया है। जहां कालेज के फर्स्ट ईयर के छात्र ने संस्थान के सीनियर साथियों पर रैगिंग का आरोप लगया है। दरअसल छात्र ने एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें उन्होंने फ्रेशर पार्टी से एक दिन पूर्व रिहर्सल के दौरान उसकी और अन्य साथियों की रैगिंग की बात कही है। जिसके बाद कॉलेज प्राचार्य को शिकायत की ईमेल मिली है। रैगिंग की ईमेल मिलने के बाद प्राचार्य डॉ रवि शर्मा ने तुरंत एंटी रैगिंग कमेटी की 14 सदस्यीय टीम के साथ बैठक की और मामले को लेकर जांच की जा रही है। कमेटी द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है।

अस्पताल के  के प्राचार्य रविचंद शर्मा ने बताया कि रैगिंग को लेकर उनके पास ई-मेल से शिकायत आई है। वह मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि एंटी रैगिंग साईट पर 2018 बैच के छात्र ने 2017 बैच के चार छात्रों पर रैगिंग का लगाया आरोप है। जिसकी प्रशासन जांच कर रहा है। कालेज की एंटी रैगिंग कमेटी जहां अपने स्तर पर जांच कर रही है वहीं वे अपने स्तर पर भी जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फ्रेशर पार्टी के दौरान जरुर प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ हुआ होगा अन्यथा इस तरह का आरोप कोई भी छात्र नही लगा सकता। उन्होंने कहा कि प्रथम वर्ष के छात्र द्वारा लगाए आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

kirti