‘‘दवाइयों की तरह न बेची जाएं हिमाचल की बेटियां’’

Friday, Dec 02, 2016 - 08:52 PM (IST)

शिमला: हिमाचल की बेटियां दवाइयों की तरह न बेची जाएं। सिरमौर शिलाई में शादी के नाम पर लड़कियों की कथित तस्करी के मामले पर प्रदेश सरकार को गंभीरता से जांच करनी चाहिए। यह बात स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को रिज मैदान पर आयोजित एड्स पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल की बेटियों को दवाइयों की तरह न बेचा जाए। यह एक बहुत ही गंभीर मामला है। इस तरह का हिमाचल में यह पहला मामला सामने आया है। 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जो प्रदेश देवभूमि के नाम से जाना जाता है, यह उसके लिए शर्मनाक  बात है। पुलिस की कार्रवाई में जो सच्चाई सामने आती है, उसके तहत कार्रवाई होनी चाहिए। हालांकि पुलिस की कार्रवाई में अभी तक यह कुछ भी सामने नहीं आया है। अभी पुलिस प्रशासन द्वारा छानबीन की जा रही है। पुलिस व महिला एवं बाल कल्याण विभाग को जिलाधीश ने ये आदेश जारी किए हैं कि अगर तस्करी से जुड़ा मामला सामने आता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए।