मारपीट-कुकर्म मामलाः पीड़ित रिक्शा चालक को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग

Tuesday, Nov 14, 2017 - 03:09 PM (IST)

पांवटा साहिब: पांवटा साहिब में मारपीट-कुकर्म मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। बता दें कि पीड़ित रिक्शा चालक को इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर गए हैं। उन्होंने सोमवार को सड़कों पर रैली निकाली। साथ ही उन्होंने अारोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में अरोप लगाया कि 9 नवंबर की रात को हिमाचल यूथ ब्रिगेड के पूर्व अध्यक्ष परविंद्र सिंह ने अपने कुछ साथियों के साथ उसे गाड़ी में बिठाकर तारुवाला टोनी के घर ले गए, जहां उससे कुकर्म कर मारपीट की और उसका एक अश्लील वीडियो भी बना लिया। 


चालक ने लगाया आरोप
चालक ने कहा कि शेरा, राजा और टोनी जोकि आरोपी हैं। उन्होंने उसे यह धमकी दी कि इस बात का पता किसी को भी वहीं चलना चाहिए कि उन्होंने जो वीडियो बनाई है उसे वायरल कर देंगे। रात 8 बजे के करीब आरोपी उसे बद्रीपुर में फेंक गए थे। जिस के बाद वह एक रिक्शा में सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचा। जहां पर उसका उपचार किया गया। फिलहाल पुलिस ने चालक के ब्यान पर उन अरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।