कर्मचारी नेता को सरकार के खिलाफ बयानबाजी पड़ी महंगी, पढ़ें खबर

Saturday, Sep 23, 2017 - 09:15 PM (IST)

शिमला: राज्य कर्मचारी परिसंघ के प्रदेशाध्यक्ष विनोद कुमार पर सरकार के खिलाफ  बयानबाजी महंगी पड़ी है। बागवानी निदेशक ने शनिवार को बागवानी विभाग के अधीक्षक ग्रेड-2 पद पर कार्यरत परिसंघ के प्रदेशाध्यक्ष विनोद कुमार को सस्पैंड कर दिया है। सरकार ने प्रधान सचिव बागवानी जे.सी. शर्मा को उसके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। उक्त कर्मचारी नेता पर सरकार के खिलाफ  बयानबाजी करने के आरोप थे। कर्मचारी नेता पर आरोप है कि उसने सरकार के खिलाफ  मीडिया में जो स्टेटमैंट दी है वह सर्विस रूल्स 2 और 8 का उल्लंघन है। इस पर सरकार ने कड़ा संज्ञान लिया और बागवानी निदेशक को जांच के निर्देश दिए थे। बागवानी निदेशक हेमराज शर्मा ने जांच पूरी करने के बाद शनिवार को उक्त कर्मचारी नेता को सस्पैंड कर दिया है। 

यह है मामला
बता दें कि उक्त कर्मचारी नेता ने अपने विभाग के प्रधान सचिव के खिलाफ राज्यपाल से लेकर मुख्य सचिव तक को एक शिकायत भेजी थी, जिसमें प्रधान सचिव पर अपने पद का दुरुपयोग कर अपने नाम सबसिडी लेने का आरोप लगाया था। वहीं इसके साथ-साथ वह सरकार की नीतियों के खिलाफ मीडिया में बयानबाजी कर रह था।