Bilaspur: चिट्टा कारोबारियों की जानकारी देने पर मिलेगा 21 हजार का इनाम

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 11:32 AM (IST)

शाहतलाई, (स.ह.): हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अब्दुल खालिक ने चिट्टे के बढ़ते कारोबार और उपयोग को रोकने के लिए एक अनूठी मुहिम शुरू की है। शाहतलाई में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अब्दुल खालिक ने बताया कि इस मुहिम के तहत अगर कोई व्यक्ति चिट्टा बेचने या इस्तेमाल करने वालों के बारे में जानकारी देता है तो उसे 21,000 रुपए का नकद ईनाम मिलेगा।

काबिलेगौर है कि आजकल नशे के सौदागरों ने हर क्षेत्र में पैर पसारना शुरू कर दिया है जोकि हर व्यक्ति के लिए चिंता का भय बन चुका है। यदि इस ओर सरकारों के साथ-साथ आम जनता ने ध्यान नहीं दिया तो वह दिन दूर नहीं जब हिमाचल के प्रत्येक गांव में नशे के सौदागर जमा लेंगे।

याद रहे कि इस अभियान का नेतृत्व युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल खालिक व शहरी युवा कांग्रेस तलाई के अध्यक्ष रमन शर्मा कर रहे हैं जिन्होंने कहा कि यह कदम गांव-गांव फैल रहे चिट्टे के कारोबार को रोकने के लिए उठाया गया है। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News